सांसारिक दृष्टि से सोचने वालो के हाथों यातना सहना येसु के अनुयायियो के लिए स्वाभाविक है l
पवित्र आत्मा हमें गलत रास्तों के प्रति सचेत करने और ईश्वर पर आश्रित होने की आशीष देता है ताकि हम पवित्र जीवन जी सकें l
आईये हम पवित्र आत्मा की सुनें जो हमारे दिल में है, वही हमें सत्य की ओर ले जायेगा l
जो विश्वास करते हैं उनके लिए दुःख कुछ पलों का होता है क्योंकि उनका दुःख सुख में बदल जाता है l
"मैं तुम्हारा दुख सुख में बदल दूँगा l" दुख होने के बावजूद भी प्रभु येसु हमारे जीवन को एक अर्थ देते हैं l
© 2022 - Catholic Diocese of Jaipur
Bishop HouseOutside Ghat GateJaipur - 302003Phone: 0141–2600743